फिरोजाबाद। महाराज अग्रसैन महोत्सव जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में 22 सितम्बर को महाराजा अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ रसूलपुर स्थित शर्मा ट्रांसपोर्ट से निकाली जायेगी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया जायेगा।
जयंती संयोजक उदित गर्ग मानू ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अग्रवाल समाज के शिरोमणी महाराज अग्रसैन की 5149 की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में पाचं दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ 21 सितम्बर को रामद्वार स्थित अग्रसैन चैक स्थापित महाराज अग्रैसन की प्रतिमा पर अग्रोह विकास समिति के तत्वाधान में दीपमालिका, फूल बंगला, महाआरती कर किया जायेगा।
22 सितम्बर को अग्रवाल धर्मशाला में प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण, दोपहर हवन-पूजन, शाम छह बजे रसूलपुर स्थित शर्मा ट्रांसपोर्ट से गाजे बाजे के साथ महाराजा अग्रसैन की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में दो दर्जन झांकिया निकाली जायेगी। जिसमें समिति के पांच डोले, 6 बैंड, दिल्ली एवं वृंदावन से आये चार रोड शो अपनी कला का प्रदर्शन करेंगें। वहीं बुलंदशहर के डोले मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
शोभायात्रा रसूलपुर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो होते हुए हनुमान रोड स्थित अग्रोह विकास समिति के कार्यालय झिंदल बिल्डिंग पर पहुंचकर सम्पन्न होगा। शोभायात्रा मार्ग को रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। जहाॅ पर समिति अध्यक्ष मोहनलाल झिंदल एवं पदाधिकारियों द्वारा महाराज अग्रसैन एवं महारानी माधवी की आरती उतारकर किया जायेगा।
24 को जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण, 25 को फिरोजाबाद क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पांच दिवसीय कार्यक्रमों का समापन होगा। प्रेसवार्ता के दौरान अध्यक्ष मनोज बंसल लल्ला, सुगम गोयल, विकास अग्रवाल विक्की, अभिनव गोलू, अनुग्रह गोपाल, प्रांजल सिंघल, राहुल गोयल, शुभम गर्ग, मनोज गोयल पम्मी आदि मौजूद रहे।