फिरोजाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली शिव महापुराण कथा की भव्य कलश यात्रा

फिरोजाबाद। भगवान शिव की असीम अनुकंपा से श्रावण मास में किशोरी कृपा ट्रस्ट वृंदावन द्वारा शिव महापुराण कथा की अमृत वर्षा शिकोहाबाद में होगी। जिसकी भव्य कलश यात्रा मंगलवार को गाजे-बाजे के प्राचीन हनुमान मंदिर, पथवारी से निकाली गई। कलश यात्रा में  201 सौभाग्यवती महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा मार्ग का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 

शिव महापुराण कथा की मंगल कलश यात्रा प्राचीन हनुमान मंदिर, पथवारी से प्रारम्भ हुई। जो कि पालीवाल चैराहा, स्टेशन रोड से होते हुए मानस भवन, मेला वाला बाग स्थित कथा पंडाल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में  201 सौभाग्यवती महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।

शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा 15 से 21 जुलाई दोपहर बजे से सांय पांच बजे तक राधा शक्ति पीठ, वृंदावन से पधारे निशांत महाराज के श्रीमुख से की जायेगी। कलश यात्रा में  परीक्षत विकास कश्यप, नीतू बाथम, मनोज गुप्ता के अलावा किशन बाबू अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, सजीव अग्रवाल (लाला), संध्या अग्रवाल, नंदकिशोर कश्यप, अनिल चड्डा, तरुण मल्होत्रा और संजय कश्यप आदि मौजूद रहे।