फिरोजाबाद: गमगीन माहौल में अलम और ताजिया किये गये सुपुर्द ए खाक

-सोने और चांदी के आलम उठाकर शुरू हुआ जुलूस

फिरोजाबाद। मोहर्रम की 10 तारीख को प्राचीन शहीदाने कर्बला में पूरे नगर के हजारों की संख्या में शिया और सुन्नी हजरत के ताजिए आलम नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किए गए। कार्यक्रम में सभी धर्मो के धर्म गुरुओं ने कर्बला पहुंच कर अमन, शांति और प्यार मोहब्बत का पैगाम दिया। 

रविवार को शहीदाने कर्बला मैं शिया सुन्नी हजरत के ताजियों का करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान और उनकी पूरी टीम सेक्रेटरी वजीरूद्दीन नासरी, हाजी जकी उल्ला खान, इकबालुद्दीन सिद्दीकी, शमशुल हक, नदीम उर्फ मोंटू, फैजान खान ने इस्तकबाल के साथ सुपुर्द ए खाक कराया। सुबह से ही शहीदाने कर्बला में ताजिए अलम टोली के रूप में आने शुरू हो गए थे, जो कि देर रात तक अपने-अपने ताजियों को सुपुर्द ए खाक किया गया। शाम चार बजे के बाद शहीदाने कर्बला के अंदर सभी धर्म के धर्म गुरुओं ने मंच उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

साथ ही कार्यक्रम में धर्म गुरूओं ने अमन, शांति और प्यार मोहब्बत का पैगाम दिया। जैन विद्वान अनूप चंद जैन एड., हिंदू धर्म गुरु पंडित मुन्नालाल शास्त्री, सिख धर्म गुरु ज्ञानी करनैल सिंह हेड गुरुद्वारा, मुस्लिम धर्म गुरु हाफिज अरशद रजवी ने कहां के ऊपर वाले के बताए हुए अच्छे रास्तों पर चलें, अच्छे काम करें और लोगों की मदद करें। देश में प्यार, मोहब्बत, अमन चैन और भाईचारे के साथ रहे।


करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कर्बला में आए हुए सभी अधिकारियो,धर्म गुरुओं, सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षाविद, मोहर्रम कमेटी साफा पहनाकर, शील्ड देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रवि शंकर प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार पांडे, सीओ सिटी अरुण कुमार चैरसिया, एलआईयू प्रभारी प्रेम पाल सिंह, प्रमुख उद्योगपति संतोष अग्रवाल, डॉ, मयंक भटनागर, दक्षिण मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष इकबाल हुसैन वारसी, हनीफ खाकसार, दिलीप अग्रवाल, असलम भोला आदि मौजूद रहे।  

सोने और चांदी के आलम उठाकर शुरू हुआ जुलूस

फिरोजाबाद। रविवार को दरगाह हजरत इमामुद्दीन शाह फखरुद्दीन शाह के जुलूस का शुभारम्भ मोहल्ला शीशराम से सोने और चांदी के आलम उठाकर किया गया। जुलूस में हुसैन के दीवाने नारे लगाते चल रहे थे। जिला मोहर्रम कमेटी के सूफी गुलाम समदानी मियां ने आए हुए मेहमानों को शाॅल और पगड़ी बांधकर इस्तकबाल किया।

जिला मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मोहसिन मियां ने एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी डाॅ अरूण कुमार चैरसिया, सिटी मजिस्ट्रेट, थाना रसूलपुर के प्रभारी नगर विधायक मनीष को पगड़ी बांधकर स्वागत किया। जुलूस में हजारों की संख्या में आलम ताजिया बुराक शामिल हुए।

जुलूस मोहल्ला शीशराम नौसेवाला कुआं, जमिया टोला, मनिहारों वाली मस्जिद, होली वाली भट्टी, मोती मस्जिद, हाजीपुर चैराहा, गालिब नगर तिराहा, रही नगर होता हुआ शीश ग्राम कब्रिस्तान पहुंचा। जहाॅ ताजियों और आलम बुरकों को सुपुर्द ए खाक किया गया।ं इस दौरान मोहर्रम कमेटी के महामंत्री गुड्डू मियां मौजूद रहे।