फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मैनपुरी जिले के नगला बुधुआ में गमी से लौट रही सवारियों से भरी एक लोडर मैजिक करहल रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही थाना सिरसागंज पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसागंज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान हरिश्चंद्र (45 वर्ष) पुत्र दीवारीलाल निवासी आसफाबाद, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से नीरज पुत्र हुंडी लाल सहित दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर किया गया है। सीएचसी सिरसागंज प्रभारी डॉ. कपिल यादव ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। बाकी घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
