फिरोजाबाद। ब्राह्मणों पर सुनिश्चित तरीके से हो रहे हमले को जिला ब्राह्मण महासभा किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं करेगा। विगत दिनो जलेसर रोड स्थित गणपति फिलिंग स्टेशन पर कुछ लोगों ने हमला किया। प्रशासन पूरे मामले की शीघ्र जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें। अन्यथा जिला ब्राह्मण महासभा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, जिला महासचिव पंडित दिनेश वशिष्ठ ने नगला बरी स्थित वंशिका प्लाजा पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिस प्रकार से किसान यूनियन के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है, उसे प्रशासन देखें। आए दिन किसान यूनियन के नाम पर शासन प्रशासन को चुनौती दी जा रही है।
अराजक तत्वों का जमावड़ा इकट्ठा करके सोशल मीडिया के माध्यम से रोज प्रदेश को हिलाने की धमकी दी जाती है, ऐसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन को कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। इनका किसान यूनियन का रजिस्ट्रेशन रद्द करना चाहिए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा गुड्डा पहलवान, सुनील वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष पंडित राघवेंद्र शर्मा टेनी, परशुराम सेना के पूर्व अध्यक्ष मनोज भटेले, नगर महामंत्री आशीष दीक्षित, अश्वनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

