फिरोजाबाद: गणेश महोत्सव कल से, गणपति बप्पा के जयकारों की रहेगी धूम

फिरोजाबाद। नगर में गणेश चर्तुर्थी महोत्सव 27 अगस्त से मनाया जाएगा। दस दिवसीय महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बुधवार को पांडालों, घरों, मंदिरों में गाजे बाजे के साथ भगवान गणेश को विराजमान किया जाएगा।

गणेश महोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए पांडालों को तैयार किया जा रहा है। गणेश जी की प्रतिमा खरीदने के लिए दुकानों पर भीड़ लगी रही। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पांडाल बनाकर गणेश प्रतिमाओं को विराजमान किया जाएगा।

सुबह शाम आरती के बाद धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। युवाओं की टोलियां कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जुट गई है। सुहागनगरी में गणपति बप्पा के जयकारों की सुनाई देगी।