फिरोजाबाद। सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर कॉलोनी की रामलीला महोत्सव का गणेश शोभायात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया।
शोभायात्रा का महापौर कामिनी राठौर ने भगवान श्रीगणेश की आरती उतारकर किया। शोभायात्रा गौशाला कंपनी बाग से प्रारंभ हुई। जो कि स्टेशन रोड, कर्बला, रेलवे के पुल से होकर लेबर कॉलोनी स्थित संतोषी माता मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ।
शोभायात्रा में समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास शर्मा, राम बारात संयोजक तरुण दत्त बंसल, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, अंकित तिवारी, नरेश शर्मा टीटू, लक्ष्मीकांत शुक्ला, पंकज भारद्वाज, कैलाश गोस्वामी, मुकेश शुक्ला, किशन यादव, श्यामू पांडे, सिद्धार्थ त्रिपाठी, मोहित सिंह, रोहित शर्मा, रविंद्र कुमार, रणजीत सिंह, साहिल शर्मा, कौशल किशोर, प्रशांत शर्मा आदि मौजूद रहे।