फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र के गांव अकबरपुर कुतकपुर में एक शादीशुदा युवक और नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने-अपने घरों में फांसी लगा ली।
मृतक की पहचान 20 वर्षीय आकाश और 16 वर्षीय भारती के रूप में हुई है। घटना रात करीब 11ः30 बजे की है। दोनों ने फांसी लगाने से पहले मोबाइल पर बातचीत की थी। आकाश की शादी एक साल पहले मैनपुरी की एक युवती से हुई थी। उसकी पत्नी इस समय गर्भवती है और अपने मायके में रह रही है।
आकाश खेती-बाड़ी करता था। भारती मजदूरी का काम करती थी। परिजनों को जब घटना का पता चला, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष जसराना के अनुसार प्राथमिक जांच में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।