फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा

फिरोजाबाद: गश्ती पुलिस दल ने शातिर चोर को पकड़ा

फिरोजाबाद। गश्ती पुलिस दल ने छापा मारकर एक चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी का मोबाइल, असलाह, कारतूस बरामद हुए है। थाना दक्षिण प्रभारी योंगेद्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर आमिर पुत्र शमशाद आलम निवासी नई बस्ती थाना दक्षिण को चोरी के सामान सहित पकड़ा है। जिसके पास से चोरी का मोबाइल, असलाह, कारतूस बरामद हुए है।