फिरोजाबाद: गौशाला के निरीक्षण में मिली अव्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। गौ सेवा आयोग के सदस्य ने ब्लाक नारखी के गांव कायथा का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। सदस्य रमाकांत उपाध्याय ने निरीक्षण के दौरान पाया कि गौवंशों की देखभाल में चारे और पानी की व्यवस्था नही मिली। गौशाला में रजिस्टर नही था। भूसा और हरा चारा न मिलने पर संचालक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। पानी की टंकियों की सफाई नही हुई थी। निरीक्षण के दौरान भाजपा कार्यकर्ता एवं गा्रमीण मौजूद रहे।