फिरोजाबाद: गायन प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में आरती और सीनियर वर्ग में शाइस्ता रही प्रथम

फिरोजाबाद। भारतीय संस्कृतिक कला मंच द्वारा एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। जिसमें बच्चों ने देशभक्ति सांस्कृतिक गायन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बच्चों की प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की।  

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ मयंक भटनागर, दयाशंकर गुप्ता एवं डॉक्टर दीप्ति जैन दीप प्रज्वलं कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश गुप्ता मामा एवं संचालन सचिव असलम भोला ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर  मयंक भटनागर ने कहा कि हमारे जनपद फिरोजाबाद में गायन के क्षेत्र में काफी अच्छी प्रतिमाएं है,ं समिति ने उनको आगे लाने का अच्छा प्रयास किया है। दयाशंकर गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से देश भक्ति की भावना जागृत होती है। हमारे देश की संस्कृति की झलक आज के प्रतिभागियों में नजर आ रही है। 40 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। जिनको जूनियर और सीनियर ग्रुप में बांटा गया।

सीनियर वर्ग में प्रथम शाइस्ता, द्वितीय विजेता वसीम, तृतीय उमर दराज रहे। जूनियर वर्ग में प्रथम आरती मौर्य, द्वितीय विजेता रितु सिंह और तृतीय जीशान अब्बास रहे। जूनियर ग्रुप को स्व. कैलाश चंद्र गुप्ता की स्मृति में मंच के अध्यक्ष सीए कुशाल गुप्ता ने विजेता ट्राफियां प्रदान की। सीनियर ग्रुप को गुप्ता लैंप इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर दया शंकर गुप्ता ने ट्रॉफिया प्रदान की। सभी प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृतिक कला मंच द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। विजेता व उप विजेता एवं सभी प्रतिभागियों को पूजा ग्रुप ऑफ क्लास इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर देवी चरण अग्रवाल एवं आशीष बंसल द्वारा उपहार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर डॉ दीप्ति जैन ने कहा कि हमारे जनपद में बहुत ही अच्छी कला का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी है। हमारा प्रयास है कि यह उत्तर प्रदेश में एवं देश में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और हमारे जनपद का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका नीता धनगर एडवोकेट एवं प्रियंका जैन ने निभाई। इस अवसर पर नीतू शर्मा, उदित गर्ग, मनु, एफ.एच. हॉस्पिटल के सलाहकार शहजाद खान, महेश गोला, बलवंत सिंह धाकरे, सुरेश कन्हैया, राजेश दुबे, निशा कुशवाहा, पूजा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।