फिरोजाबाद। सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में किया गया। रोवर रेंजर्स इकाईयों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन की विभिन्न घटनाओं, उनका देश के प्रति योगदान, स्वतंत्रता में उनकी भूमिका के विषय में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स इकाईयों की प्रभारी डॉ शारदा सिंह एवं डॉ पूजा सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित रहा।
फिरोजाबाद: गोष्ठी में छात्राओं ने पटेल के जीवन पर डाला प्रकाश

