फिरोजाबाद: गृह कलह से तंग आकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

-घर में पत्नी का शव संद्विग्ध अवस्था में मिला, ढाई माह की बच्ची हुई अनाथ

फिरोजाबाद: गृह कलह से तंग आकर पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

फिरोजाबाद। गृह कलह से परेशान एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मौके पर पहंुची पुलिस मृतक के घर पहुंची वहॉ पर उसकी पत्नी मृत अवस्था में मिली। पुलिस महिला की मौत को संदिग्ध मान रही। 

थाना मटसेना के गांव दबरई निवासी 25 वर्षीय प्रमोद कुमार के घर में मामूली विवाद को लेकर कलह हो गई थी। शानिवार की प्रात प्रमोद घर से निकलकर रेलवे लाइनपर पहुंचकर, सामने से आ रही ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस जब मृतक के घर पहुंची 22 वर्षीय पत्नी निशा का शव संदिग्ध परिस्थितियों अवस्था में मिला। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। पुलिस के अनुसार, प्रमोद ने पारिवारिक विवाद के बाद यह कदम उठाया है। प्रमोद और निशा की शादी लगभग दो वर्ष पहले जसराना के बेंत गांव में हुई थी। दंपती परिवार से अलग रहते थे।

उनकी ढाई माह की एक मासूम बच्ची है, जो अब अनाथ हो गई है। घरवालों ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा था। शनिवार सुबह भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद प्रमोद घर से निकल गया और उसने आत्महत्या कर ली।