फिरोजाबाद। गृह कलह में तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन युवक को फंदे से उतारकर सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहॉ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थाना उत्तर में शिवाजी मार्ग निवासी गिरीश कुमार मोची का 30 वर्षीय पुत्र शिवा ई-रिक्शा चलाता था। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। बुधवार रात वह घर पहुंचा। खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। रात में 12 मां ने देखा कि उसके कमरे की लाइट जल रही है। इस पर खिड़की झांककर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ था। पड़ोसियों की मदद से फंदा काटकर नीचे उतारा गया। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।
इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू कलह में आत्महत्या की बात सामने आई है। परिजनों ने बताया कि रात में उसका पत्नी से फोन पर कहासुनी हुई थी। इसी गुस्से में उसने ऐसा कदम उठा लिया।
