फिरोजाबाद: ग्रीन फील्ड क्रिकेट ग्राउंड पर में लगेंगे चैके और छक्के

-एक अक्टूबर से टी-10 टेनिस महाकुंभ का होगा आयोजन

 फिरोजाबाद। ग्रीन फील्ड क्रिकेट क्लब की एक बैठक ग्रीन फील्ड क्रिकेट ग्राउंड पर हुई। बैठक में सचिव विकास पालीवाल ने बताया कि ग्रीनफील्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर प्रथम बार टी-10 टेनिस महाकुंभ का आयोजन एक अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसमें जिले भर  की टीम  भाग लेगी। यह टूर्नामेंट टेनिस बॉल से खेला जाएगा। 

विजेता टीम को 31000 रुपए और उप विजेता टीम को 21000 रुपए तथा बेस्ट बल्लेबाज को 3100, बेस्ट गेंदबाज 3100 रुपए और बेस्ट ऑलराउंडर को 3100 रू. का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा। टी-10 टेनिस महाकुंभ में फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज, टूंडला, फरिहा, कोटला, नारखी, मक्खनपुर की टीम भाग ले सकती है। महाकुंभ में केवल जिले के ही खिलाड़ी खेलेंगे। महाकुंभ में एंट्री प्रारंभ हो चुकी है। एंट्री की अंतिम तिथि 20 सितम्बर शाम 5 बजे तक होगी।

बैठक की अध्यक्षता मोहित जैन ने की। कपिल गुप्ता, गगन सचदेवा, शरद यूपीसीए स्कोरर, अपूर्व यादव, राघव पालीवाल, एडीफाई वर्ल्ड क्रिकेट स्कूल क्रिकेट कोच विवेक प्रजापति, सोहेल अब्बास, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अंकित जैन, रोहित शर्मा, विराट यादव आदि मौजूद रहे।