फिरोजाबाद। हसन स्टेडियम मैंगलोर कर्नाटका में आयोजित 36 वीं अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जनपद के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
अंडर 17 बालिका वर्ग 400 बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक इशिता शर्मा ने हासिल किया है। वह दौलतपुर के विद्या भारती स्कूल की छात्रा है। अंडर 14 बालक वर्ग में गुलशन ने 1.71 मीटर ऊंची कूद और 6.10 मीटर लंबी कूद में दूरी ने स्वर्ण पदक जीते है।
गुलशन कुमार ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किये है। सचिव श्यामवीर ने बताया कि जनपद के दो खिलाड़ियों ने तीन पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।

