फिरोजाबाद। गुरू पूर्णिमा के अवसर पर शिष्यों ने गुरूओं का पूजन कर आर्शीवाद लेकर धर्मलाभ लिया। शहर के बड़े हनुमान मंदिर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शिष्यों ने गुरु का चरण वंदना व पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। शिष्यों ने इस दिन गुरु शिष्य परंपरा को निभाते हुए अपने जीवन को कृतार्थ किया और अपने आप को भक्ति सतमार्ग पर चलने का संकल्प लिया। गुरु व दीपक है जो हमारे जीवन के अंधकार को दूर करके हमारे चरित्र को प्रकाश वान बनाते हैं। शिष्यों ने कहा यूं तो हर दिन गुरु का वंदन हमें करना चाहिए, लेकिन एक विशेष दिन ऐसा होता है जिसमें हम गुरु सेवा करके जीवन को धन्य करते हैं वह दिन है गुरु पूर्णिमा। इस दिन दान पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है, मंदिर परिसर मे प्रसाद आदि का वितरण किया गया।
फिरोजाबाद: गुरू पूर्णिमा पर शिष्यों ने गुरूजनों का लिया आशीर्वाद
