फिरोजाबाद। हनुमान गढ़ी, नैमिषारण्य सीतापुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन 16 से 22 फरवरी 2026 तक किया जायेगा। जिसमें देश के अलावा विश्व से लोग पधारकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करेंगे।
हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य धाम सीतापुर के बड़े महंत बजरंग दास महाराज ने उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल के गणेश नगर आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि संपूर्ण विश्व के कल्याण, प्राकृतिक तथा जैविक आपदाओं के निवारण, पितरों के मोक्ष प्रदान कर, मानव की समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण कने हेतु 88 हजार ऋषियों की पावन तपस्थली हनुमान गढ़ी, नैमिषारण्य सीतापुर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य एवं दिव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें 1108 श्रेष्ठ आचार्यो द्वारा श्रीमद् भागवत पारायण एवं एक करोड़ 51 लाख दिव्य आहुतियों द्वारा विष्णु महायज्ञ सम्पन्न कराया जायेगा।
श्रीमद्भागवत कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास इंद्रेश जी महाराज श्रीधाम वृंदावन वालों के श्रीमुख से होंगी। साथ ही कहा कि यह विश्व का प्रथम तीर्थ है। जिसमें देश एवं विश्व से लोग पधारकर श्रीमद्भागवत कथा का आनंद लेगे। वार्ता के दौरान अभिषेक मित्तल चंचल, महेश पिप्पल, डाॅ अनिल कुलश्रेष्ठ, पं. हरिओम शर्मा, पवन सिंघल, वीरेंद्र गुप्ता, ग्रीस यादव, शैलेंद्र मित्तल, प्रिंस अग्रवाल, वेदांत मित्तल, भुवनेश कुमार गुप्ता, कपिज मोहन माहेश्वरी, मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।