फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मैनपुरी के थाना भौगांव का वांछित हिस्ट्रीशीटर (एचएस 101 ए) सोनू पुलिस से बचने की कोशिश में फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। अभियुक्त सोनू के खिलाफ फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी और आगरा के विभिन्न थानों में लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर, चोरी, लूट, जानलेवा हमला, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट और अवैध हथियार संबंधी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
थाना सिरसागंज पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनू लूट, चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम पैंगू रोड पर किठौत मोड के पास चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान मैनपुरी की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की। बारिश के कारण फिसलन होने से उसकी मोटरसाइकिल गिर गई। पुलिस को नजदीक आता देख संदिग्ध ने जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस की आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में संदिग्ध के पैर में गोली लग गई। घायल व्यक्ति की पहचान आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित और मैनपुरी के हिस्ट्रीशीटर सोनू के रूप में हुई। अभियुक्त से एक चोरी की मोटरसाइकिल, छह लूटे चोरी किए गए मोबाइल फोन, लूट के 5,500 रुपए, एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त सोनू पुत्र सतीश उर्फ बच्ची मूल रूप से कस्बा व थाना भौगांव जनपद मैनपुरी का निवासी है और वर्तमान में गिहार कॉलोनी कस्बा व थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद में रह रहा था। गिरफ्तारी थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा की गई।