फिरोजाबाद। शासन द्वारा प्रारम्भ की गई ई-आफिस पद्वति से ही विकास खंड फिरोजाबाद में सभी पटलों पर पत्राचार किया जा रहा है।
खण्ड विकास अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि विकास खंड फिरोजाबाद के स्थापना पटल, शिकायत पटल, आवास पटल, मनरेगा, एन.आर.एल.एम एवं पंचायत पटल के सभी पटलों पर होने वाले पत्राचार ई-आफिस पद्वति से ही सम्पादित किये जा रहे है।
साथ ही कहा कि जितेंद्र यादव प्रभारी खंड विकास अधिकारी, रचना दीक्षित वरिष्ठ सहायक, मुनीर अहमद सह प्रधान सहायक, रामपाल सिंह लेखाकर द्वारा डी.एस.सी से ही ई-आफिस पर पत्राचार किया जा रहा है।