फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में ईको और टेंपो की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेंपो में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसा शनिवार देर रात्रि का है। जहां थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी दिलीप कुमार अपनी ईको से जसवंत नगर इटावा सवारियों को छोड़कर वापस फिरोजाबाद लौट रहे थे। तभी थाना सिरसागंज क्षेत्र के उखाड़ के पास सवारियों से भरे टेंपो से उनकी टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन जब तक टेंपो में सवार किरावली सिरसागंज निवासी एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भिजवा दिया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
इंस्पेक्टर थाना सिरसागंज का कहना है कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।