फिरोजाबाद: ईको कार ड्राइवर की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

फिरोजाबाद: ईको कार ड्राइवर की हत्या करने वाला 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दक्षिण पुलिस ने ईको चालक की हत्या के आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह अपहरण, लूट और नकबजनी जैसे गंभीर मामलों में वांछित था।

थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार सुबह 6ः30 बजे वाजिदपुर की ठार, मान सिंह के भट्टे के पास से 25 हजार के इनामी बदमाश राजकुमार पुत्र सोबरन उर्फ सोरन, हाथरस जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र के खोडा को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपी राजकुमार ने 7 नवंबर 2025 को हुई ईको कार ड्राइवर सलमान अली की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि उसने अपने साथी मनीष और अभिषेक के साथ मिलकर ईको कार यूपी79 एफ8387 लूटने की योजना बनाई थी।

उन्होंने मीरा चौराहा, नगला भाऊ और राजा का ताल जैसे इलाकों में एक ईको कार का पीछा किया। सवारी बनकर गाड़ी में बैठने के बाद, उन्होंने औरैया निवासी 22 वर्षीय ड्राइवर सलमान अली का अपहरण कर लिया। ड्राइवर को पहले तमंचे से डराया और फिर मफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के बाद वे कार चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में मृतक सलमान अली के पिता वाजिद अली ने थाना दक्षिण में मु.अ.सं. 1288/2025 धारा 140(1) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपी राजकुमार का लंबा आपराधिक इतिहास है।

उस पर थाना दक्षिण में अपहरण व हत्या (मु0अ0सं0 1288/2025), थाना जसवंतनगर, इटावा में डकैती, अपहरण, 120बी और आर्म्स एक्ट (मु0अ0सं0 214/2023), तथा गैंगस्टर एक्ट (मु0अ0सं0 314/2023) जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। थाना दक्षिण पुलिस फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों मनीष और अभिषेक की तलाश में भी अभियान तेज कर चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, अभिनव कुमार, ओमकार सिंह और कुलदीप सिंह शामिल थे।