फिरोजाबाद। पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी के मामले में वांछित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सात ई-रिक्शा और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर गठित पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, बाइपास रोड से फैक्ट्री एरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी के ई-रिक्शा बेचने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की, जिस पर संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इस दौरान नीरज पुत्र पप्पू निवासी सोफीपुर, थाना बसई मोहम्मदपुर और ऋतिक उर्फ राहुल पुत्र डालचन्द्र निवासी छारबाग रामनगर, थाना लाइनपार गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद तलाशी में पुलिस ने दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस बरामद किए। इसके अतिरिक्त, छह चोरी किए गए ई-रिक्शा (पांच लोडर और एक सवारी) और चोरी में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा सहित कुल सात रिक्शा भी बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी थाना रामगढ़ क्षेत्र में हुई कई ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं में वांछित थे। उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं, जिनमें मु.अ.सं. 526/25, 590/25, 592/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस और मु.अ.सं. 594/26 धारा 35/106 बीएनएस, 109(1) (पु.मु.), 317(2), 317(5), 336(2) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
इस कार्रवाई में थाना रामगढ़ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास कुमार, राजकुमार सिंह, शुभम सागर, सुरेंद्र कुमार, प्रवीन कुमार, अंकित कुमार, अजय कुमार, तरुण अहलावत सहित दर्जनभर पुलिसकर्मी शामिल थे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस की सक्रियता से चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है और इससे पीड़ितों को न्याय मिल सकेगा।