फिरोजाबाद: इटावा में होने जा रहे प्रांतीय अधिवेशन में व्यापारी करेंगे प्रतिभाग

फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व मे प्रांतीय अधिवेशन 6 सितंबर को इटावा में होने जा रहा है। जिसको लेकर फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल महानगर की एक बैठक लहरी कम्पाउंड में सम्पन्न हुई। 

महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रांतीय अधिवेशन 6 सितम्बर को इटावा में होने जा हा है। जिसमें फिरोजाबाद के व्यापारी भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करेंगे। बैठक में आगामी व्यापारियों की समस्या पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई।

बैठक में परशुराम गुप्ता प्रांतीय संगठन मंत्री, मुनव्वर खान प्रांतीय संगठन मंत्री, हरिशंकर अग्रवाल वरिष्ठ महामंत्री, रमाशंकर दादा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी,  अनिल गुप्ता अमीन युवा महानगर अध्यक्ष, सुशील जाट, हरिशंकर राठौर, सुरेश गुप्ता, रजनीश शर्मा, उपेंद्र गुप्ता, अजीत लहरी, दिलीप दीक्षित, मूलचंद राठौर, रामगोपाल बजाज, धर्मेंद्र मामा आदि व्यापारी मौजूद रहे।