फिरोजाबाद। फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के अंतर्गत रामनगर बाजार समिति की एक बैठक मूलचंद राठौर के प्रतिष्ठान पर संपन्न हुई। बैठक में 6 सितंबर दिन शनिवार को इटावा में आयोजित होने वाली प्रांतीय अधिवेशन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। साथ ही सभी व्यापारियों से इटावा चलने की अपील की गई।
प्रांतीय उपाध्यक्ष अलकार चैधरी ने कहा कि व्यापार मंडल का प्रांतीय अधिवेशन 6 सितंबर को इटावा में होने जा रहा है। हम व्यापारियों का कर्तव्य है अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अधिवेशन को सफल बनाएं।
महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा 6 सितंबर दिन शनिवार को प्रातः 8 बजे हम सभी व्यापारीगण अजीत लहरी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष के आवास लहरी कंपाउंड में एकत्रित होकर कर गाड़ियों के काफिले के साथ इटावा को रवाना होंगे। गाड़ियों के काफिला को महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा एवं महामंत्री हरिशंकर अग्रवाल के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
बैठक में मुख्य संरक्षक रविन्द्र शर्मा रवि, रमाशंकर दादा, स्वतंत्र गुप्ता, नरेश पंजाबी, सुशील जाट, मूलचंद राठौर, गौरव, लालता प्रसाद, जीत बघेल, महेश चंद्र वर्मा, श्यामवीर, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, सुभाष राठौड़, अविनाश वर्मा, गौरी शर्मा, देवेश राठौर, हरिओम राठौर, लालता प्रसाद, सर्विस सविता, मुरलीधर वर्मा, हरिमोहन आदि व्यापारी मौजूद रहे।