फिरोजाबाद। प्रमुख सचिव राजनैतिक पेंशन, नागरिक सुरक्षा, प्राशनिक सुधार, लोक सेवा प्रबंधन अल्पसंख्यक कल्याण संयुक्ता समद्दार ने सेमिनार में कहा कि अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति एवं इसे 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। कृषि, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी इमर्जिंग प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन के संदर्भ में उद्योगपतियों ने अपना योगदान देने का आव्हान किया।
होटल पैरोडोर में आयोजित सेमिनार में संयुक्ता समददार ने कहा कि आप सब जाॅब कियेटर बने, इसके लिए स्किल, इंटरप्रयोनेरशिप और इनोवेशन चाहिए। तभी भारत गेम चेंजर की भूमिका में दिखाई देगा, हमें प्रयास करना चाहिए कि हम स्वंय रोजगारपरक बने ही। साथ ही साथ 10 लोगों को और रोजगार देने की स्थिति मेें हो। सेमिनार मे उद्योगतियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इस दौरान सेवानिवृत्त आईपीएस सतीश कुमार माथुर, सेवानिवृत्त आईएफएस डाॅ राजीव मिश्रा, सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विभाग आगरा डाॅ एससी अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रो. कृषि वैज्ञानिक डा आशा यादव, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता यूपीपीसीएलए रवि प्रकाश दुबे, जिलाधिकारी रमेश रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के अलावा उद्योगपति शैलेश कुमार, उद्यमी राजेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।