फिरोजाबाद। श्री रत्नत्रय दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में शनिवार दोपहर जैन मुनि एकत्व सागर महाराज और एक महिला श्रद्धालु के बीच विवाद हो गया। यह विवाद तीखी कहासुनी से शुरू होकर मारपीट और धक्का-मुक्की तक पहुंच गया, जिससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। महिला श्रद्धालु ने मुनि पर धक्का देने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं, मुनि एकत्व सागर महाराज ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया।
उन्होंने कहा कि महिला ने उनसे जबरन पिच्छा (जैन साधुओं का धार्मिक झाड़न) छीनने की कोशिश की, जिसके दौरान धक्का-मुक्की हुई और दोनों फर्श पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। पुलिस ने फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से दर्ज तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने की बात कही जा रही है। मंदिर परिसर में हुए इस अचानक विवाद से श्रद्धालु स्तब्ध रह गए। स्थानीय लोगों ने इसे धार्मिक स्थल पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।