फिरोजाबाद। नगर के नयें जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ 17 से 21 नवम्बर तक आचार्य वसुनंदी महा मुनिराज (ससंघ), बालयोगी मुनि अमित सागर महाराज के सानिध्य में महावीर जिनालय सेठ छदामी लाल दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित होगा। जिसके लिए प्रबंध समिति का गठन किया गया।
पंचकल्याणक महामहोत्सव को सम्पन्न कराने के लिए प्रबन्ध समिति के गठन के संबंध जैन बंधुओं की बैठक मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन के आवास पर हुई। जिसमें कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष विमलेश जैन सिंघई, महामंत्री मनीष जैन, मंत्री आयुष जैन, कोषाध्यक्ष दिनेश जैन, सह कोषाध्यक्ष विकास जैन, ऑडिटर अजय जैन, यश जैन, संयोजक धीरेश कुमार जैन को सर्व सहमति से नियुक्त किया गया।
बैठक में मंदिर समिति के संरक्षक सुभाष चंद्र जैन, महेश चंद्र जैन, रामबाबू जैन, धीरेश जैन, सर्वेश जैन, प्रवीन कुमार जैन, मदन प्रकाश जैन, कमलेश कुमार जैन, कुलदीप जैन, विक्की जैन, सनी आदि मौजूद रहे।

