फिरोजाबाद। जैन पाठशाला मे ंशिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चो को कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मन मोह लिया। प्रमाण पत्र और उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जैन नगर खेड़ा स्थित दिगम्बर जैन पाठशाला में कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदीप जैन, विनोद जैन बोहरे, स्नेह कुमार जैन ने भगवान महावीर के चित्र का अनावरण कर किया। मंचासीन अतिथियों का पीत टुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
डॉ बीना जैन, डॉ मनीष जैन, डॉ शिखा जैन, स्नेह कुमार जैन ने श्रमण संस्कृति की कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली क्रमशः काव्या जैन, पीहू जैन, श्रष्टि जैन, बाल संस्कार की कक्षा में शिवांगी जैन प्रथम, रिया जैन द्वितीय, रिद्धि जैन तृतीय, सिद्धांत प्रवेशिका में आन्या जैन प्रथम, अविका जैन द्वितीय, मानवी जैन तृतीय, छहडाला की कक्षा में मुस्कान जैन प्रथम, प्रियांशु जैन द्वितीय तथा तत्वार्थ सूत्र में छवि जैन को को प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया।
स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष डेविड जैन, महामंत्री राजेश जैन, मुकेश जैन रॉयल, गौरव जैन, आदीश जैन आदि मौजूद रहे।