फिरोजाबाद: जालसाजी कर बैनामा कराने वाला 13 साल से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद: जालसाजी कर बैनामा कराने वाला 13 साल से फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। जनपद में एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें तीन चोर, चौथा फर्जी दस्तावेजों से बैनामा कराने वाला जालासाज शामिल है।

एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओं सिटी प्रवीन कुमार के नेतृव में थाना उत्तर प्रभारी संजुल पाण्डेय पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे तभी मुखविर ने सूचना दी कि जालसाजी से फर्जी कागज तैयार कर बैनामा कराने वाला 13 वर्ष से फरार चल रहा अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में है।

पुलिस टीम ने टापा खुर्द चौराहे पर घेराबंदी कर अभियुक्त अमर सिंह पुत्र बाबूराम निवासी नगला गुथूआ थाना करहल मैनपुरी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अमर सिंह थाना उत्तर में वर्ष 2012 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मुकदमें धारा 420/467/468/471/506 में वांछित चल रहा था।

तीन शातिर चोरों सहित पकड़ा हिस्ट्रीशीटर

थाना नारखी पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष नारखी राकेश कुमार गिरी ने पिछले दिनों दाऊ दयाल स्पोर्ट स्टेडियम में हुई चोरी का अनावरण करते हुए दो चोरो सनी उर्फ सनीया पुत्र चिरंजीलाल निवासी दौलतपुर थाना नारखी, भूरा उर्फ भूरी सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी बिल्टीगढ थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार किया है।

चोरो ने स्टेडियम में हुई चोरी का इकबाल किया है। दोनों चोरो के ऊपर एक दर्जन मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है। चोरों के पास से 14 किलों रंग बरामद हुआ है। भूरी सिंह के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। थाना नगला सिंघी प्रभारी पारूल मिश्रा ने गश्त के दौरान छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर शान्ति नन्दन उर्फ वरनाला पुत्र देवकरन निवासी ठार हाथी थाना नगला सिंघी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद हुई है।