फिरोजाबाद: जमीन के बंटवारे को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के गांव गढ़ी पुरानी में जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

गांव गढ़ी पुरानी निवासी मोहन सिंह उर्फ मोनू और उनके छोटे भाई चरण सिंह के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि मोहन सिंह ने घर में रखे तमंचे से अपने छोटे भाई चरण सिंह को गोली मार दी। गोली लगते ही चरण सिंह जमीन पर गिर गए और परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिवार के अन्य सदस्य तुरंत घायल चरण सिंह को ट्रॉमा सेंटर ले गए।

घटना की सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के परिजनों से घटना की जानकारी ली। फिरोजाबाद से युवक को आगरा रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर में गोली मार दी। हालत गंभीर होने पर घायल को आगरा रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।