फिरोजाबाद। भगवान विरसा मुंडा की जयंती जन जाति गौरव दिवस के रूप में मनाई गई। विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने कहा कि आज एक महान ऐसे क्रांतिकारी को याद कर रहे है। जिन्होंने अपना जीवन आदिवासी समाज के उत्थान, देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया था। भगवान विरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष कर आदिवासी समाज को, उनके अधिकारों के लिए जागरूक किया था। राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि जन जाति गौरव दिवस के रूप में जयंती मनाई गई है। उनके आदर्शो को याद किया जायेगा। इस दौरान रमेश चंद्र शाक्य, जावेद अली, अनिल कुमार, योगेश, मुलायम सिंह, दलवीर सिंह, रिषीकांत, पुष्पक चौधरी आदि मौजूद रहे।

