फिरोजाबाद। जन कल्याणकारी शिविर में ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। लतीफपुर कोटला ग्राम सचिवालय पर आयोजित शिविर में कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी, आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शिविर लगाए गये। इस दौरान बीडीओ मुनेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ अमित गुप्ता प्रवक्ता व जिला मीडिया प्रभारी, गोपाल कृष्ण सिंह, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, अजीत कुशवाह, माधव तेनगुरिया आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों को दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
