फिरोजाबाद: जनपद के 1249 गरीब, दिव्यागों ओैर महिलाआंें को मिलेगें आवासः डीएम

- जिले के नौ ब्लाकों को आवास आंवटित, रजिस्ट्रेशन शुरू

फिरोजाबाद। जनपद में आश्रय विहीन गरीब दिव्यांगों को 1240 आवास एवं महिलाओं को 9 मुख्यमंत्री आवास देने का कार्य किया जा रहा है। जो सरानीय है।

डीएम रमेश रंजन, सीडीओं शत्रोंहन वैश्य के नेतृव में जनपद के नौ ब्लाकों में गरीब, दिव्यांगों को आवास देने कार्य सरकार के निर्देश पर हो रहा है। 132 आवास एका ब्लॉक को 156 आवास, फिरोजाबाद को 175 आवास, जसराना को 119, खैरागढ़ को 29, मदनपुर को 134, नारखी को 203, शिकोहाबाद को 131 और टूंडला को 161 आवास आवंटित किए गए हैं।

सभी ब्लॉकों में सर्वप्रथम इन आवासों के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें अरांव में 6, एका में 17, फिरोजाबाद में एक, जसराना में 18, खैरागढ़ में 2, मदनपुर में 75, नारखी में तीन, शिकोहाबाद में 19 और टूंडला में एक का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

जिलाधिकारी ने ब्लॉक फिरोजाबाद, टूंडला, नारखी में कम रजिस्ट्रेशन होने पर नाराजगी जताई है। योजना समाज के निर्धन लोगों के हितार्थ और कल्याण के लिए लाई गई है। इससे आम नागरिकों को न केवल आश्रय प्राप्त होता अपितु उनके परिवार और बच्चों को सुरक्षा भी प्राप्त होगी।

सभी खंड विकास अधिकारी अपने यहां रजिस्ट्री अवश्य कराऐं। जिससे गरीब दिव्यांगों और गरीब निराश्रित महिलाओं को इस योजना से आच्छांदित कर इस योजना का लाभ उन्हें दिलाया जा सके।