फिरोजाबाद: जनपद के पर्यटन स्थलों का करोड़ों रू से होगा सौंदर्यीकरण

फिरोजाबाद। जनपद के पर्यटक स्थलो के पुर्ननिमार्ण, सौंदरीकरण के लिए पर्यटन विभाग ने करोड़ों रूपया स्वीकृत किया है। विभिन्न पर्यटक स्थलों की दशा बदली जाएगी।

प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद के फिरोजाबाद, टूण्डला के गोगा, काली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, पसीने वाले हनुमान मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, शिकोहाबाद के बह्मदेव, शिवजी तथा बजरंगबली मंदिर के पर्यटन विकास के लिए 02 करोड़ रूपये, शिकोहाबाद के आवगंगा मंदिर के लिए 50 लाख रूपये, टूण्डला नारखी शिव मंदिर हेतु 01 करोड़ रूपये, टूण्डला के शिव मंदिर के लिए 1.50 करोड़ रूपये, टूण्डला के ही राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.5 करोड़ रूपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।

टूण्डला के काली माता मंदिर के लिए 02 करोड़ रूपये, सिरसागंज के लिए 1.5 करोड़ रूपये, सिरसागंज के लिए 1.5 करोड़ रूपये, सिरसागंज के हनुमान मंदिर के लिए 02 करोड़, सिरसागंज के जायमई माता मंदिर के लिए 02 करोड़ रूपये, सिरसागंज के राम कृष्ण धाम मंदिर के लिए 01 करोड़ रूपये, अंबेडकर पार्क के पर्यटन विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, रामकंठ आश्रम के लिए 1.5 करोड़ रूपये, राधा कृष्ण मंदिर के लिए 1.25 करोड़ रूपये, वेद उपवन पार्क के निर्माण के लिए 01 करोड़ रूपये, नीमकरौली बाबा की जन्मस्थली के विकास के लिए 01 करोड़ रूपये, आर्यगुरूकुल महाविद्यालय के लिए 50 लाख रूपये तथा फिरोजाबाद में ग्लास म्यूजियम में क्यूरेशन का कार्य हेतु 50 लाख रूपये की धनराशि अनुमोदित की गई है।