फिरोजाबाद: जनपद में वारंटियों के खिलाफ चला अभियान, 63 पकड़े

फिरोजाबाद: जनपद में वारंटियों के खिलाफ चला अभियान, 63 पकड़े

फिरोजाबाद। जनपद में वांरटियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस ने छापा मारकर 63 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में बीती रात से अभियान शुरू हुआ जो सुबह तक चला। जिले के सभी थानों की पुलिस ने वारंटियों के घरों में छापा मारकर पकड़ा है।

थाना उत्तर ने एक, दक्षिण ने चार, रसूलपुर, रामगढ ने दो-दो, टूडंला, पचोखरा ने पांच-पांच, नारखी ने दो, नगला सिंघी ने एक, रजावली, सिरसागंज ने आठ-आठ, नगला खंगर, नसीरपुर ने एक-एक, शिकोहाबाद ने सात, खैरगढ, मक्खनपुर ने दो-दो, जसराना ने तीन, एका ने दो, फरिहा ने दो, मटसेना ने दो, लाइनपार ने दो, बसई मोहम्मदपुर ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।

वांछित अभियुक्त अरेस्ट

फिरोजाबाद। गश्ती पुलिस दल ने छापा मारकर मुकदमें में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखविर की सूचना पर अरबाज पुत्र शेहवार निवासी मौहल्ला शीशपुरी थाना जसराना को गिरफ्तार किया है।