फिरोजाबाद। भाजपाइयों ने रविवार को विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना। उसके उपरांत डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को लेकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पौधरोपण किया गया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत भाजपा महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर, सदर विधायक मनीष असीजा ने गांधी पार्क में पौधरोपण कर पर्यावरण के संवर्धन और संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पश्चिम मंडल अध्यक्ष गौतम कुशवाह, राजकुमार, केके गाँधी, राम लड़ेंती लकी, आकाश, करन, अमन, प्रशांत, दीपक, जीतेश, हिमांशु आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डीएवी शक्ति केंद्र पर भाजपा उत्तर मण्डल के पदाधिकारियों एवं बूथ अध्यक्षगणों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रेरणादायक कार्यक्रम ‘मन की बात’ 123 वां एपिसोड पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार व डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी ने सुना। इस अवसर पर प्रखर राष्ट्रवादी एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान पूनम शर्मा पार्षद, रामबाबू झा शक्ति केंद्र संयोजक, रवीन्द्र शर्मा ढपली वाले, पल्लब शर्मा, वीरेन्द्र सुमन, अजय झा, योगेंद्र चैहान, माधव पाण्डे, जीतेश दिवाकर, विकास पालीवाल, देव शर्मा, पीयूष शर्मा आदि मौजूद रहे।