फिरोजाबाद: जय भोले सेवा समिति ने 11 कन्याओं का कराया विवाह 

फिरोजाबाद: जय भोले सेवा समिति ने 11 कन्याओं का कराया विवाह 

फिरोजाबाद। जय भोले सेवा समिति के तत्वाधान में गोपाल आश्रम मंदिर की 52 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रतिदिन शिवमहापुराण कथा की अमृत वर्षा हो रही है। जिसका पूर्ण आहूतियों के साथ समापन हो गया। रविवार को शुल्क पक्ष एकादशी के अवसर पर जय भोेले सेवा समिति द्वारा राधाकृष्ण मंदिर से एकादश दूल्हों सहित भगवान सालिग्राम का डोला बैंड बाजो के साथ गोपाल आश्रम मंदिर पहुंचा। 

गोपाल आश्रम मंदिर प्रांगण में तुलसी के साथ भगवान सालिग्राम का विवाह विधि-विधान से कराया गया। इसके बाद एकादश दूल्हों सहित गरीब कन्याओं का मंत्रोच्चारण के साथ पुरोहितो ने विवाह कराया। वर-वधुओं ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। समिति परिवार के सदस्यों ने कन्याओं को गृहस्थी का सामान प्रदान किया।

इस दौरान बबिता अग्रवाल, शैलेष अग्रवाल, उमा अग्रवाल, शिवओम अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, बीके अग्रवाल, हेमलता गुप्ता, विजय गुप्ता, पायल, विक्की अग्रवाल, सुरेश चंद्र शर्मा, सीताराम शर्मा, आलोक अग्रवाल, अंकिता भारद्वाज, गोविंद गर्ग, रिषभ गर्ग, शंकर गुप्ता, अशोक पालीवाल, मनोज अग्रवाल, विजय मित्तल आदि मौजूद रहे।