फिरोजाबाद। जय नारायणी माता सविता समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा गुरू पूर्णिमा के अवसर स्वामी लच्छानंद महाराज (वृंदावन वाले) एवं स्वामी नाथ महाराज (मल्हापुर बाले) सिरसागंज वालों का पूजन कर प्रसाद का वितरण रामलीला परिसर में किया गया। इस दौरान डॉ रमेश चंद्र जर्राह, डॉ विद्याराम राजोरिया, राम गोपाल मामा ठाकुर, पप्पू, मंगल गुप्ता, महेश सविता, प्रमोद कैप्टन, दिलीप ठाकुर, इंदल ठाकुर, बाबू लाल सविता, डॉ जितेंद्र कुमार, शिवकुमार सविता आदि मौजूद रहे।
फिरोजाबाद: जय नारायणी माता सविता समाज कल्याण सेवा समिति ने बांटा प्रसाद
