फिरोजाबाद: झलकारी बाई शोभायात्रा की कार्यकारिणी का हुआ गठन, हुआ भव्य स्वागत

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति (रजि.) के कार्यकारी अध्यक्ष पार्षद मनोज शंखवार एवं शोभायात्रा संयोजक शांतिदास शंखवार ने द्वारकाधीश गार्डन ककरऊ कोठी पर कार्यकारिणी के नवीन पदाधिकारियों गठन कर जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही नवागत पदाधिकारियो ंका माला पहनाकर स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में मनोज कबीर, डॉ. डीएल कॉल, डॉ. दूरबीन सिंह, रामनारायण, जयवीर सिंह, डॉ. गजेंद्र शंखवार, ताराचंद्र शंखवार, विनोद शंखवार, कोमल सिंह, योगेश शंखवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अभिजीत सिंह, सहदेव, डॉ राकेश, सुनील संखवार, दानवीर सिंह, जयकुमार, जितेंद्र माहौर, आलोक शंखवार, पवन कुमार, शीलेंद्र शंखवार को उपाध्यक्ष, कमलेश, अवनीश, राजेश, अमित, राजेश, धर्मवीर, सुखवीर, भानु प्रताप, टीटू कोहली, खेमचंद माहौर, राजू माहौर को सचिव बनाया गया है। वहीं कृष्णा, धर्मवीर, किशन गोपाल, हनुमत शंखवार, शिवा, मनीराम, महेश, देवेंद्र, पान सिंह, यतेंद्र, सूरज, चंद्र मोहन को संयुक्त मंत्री की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है। संचालन महामंत्री रामकुमार शंखवार ने किया।