फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में ऑपरेशन के लिए चक्कर काट रहे है परिजन

फिरोजाबाद। जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में एक माह से भर्ती मरीज के पैर का ऑपरेशन कराने के लिए परिजन भटक रहे है। थाना दक्षिण के गांव बिहारीपुर निवासी महावीर पुत्र भगत सिंह ने मुख्यमंत्री, डीएम, कॉलेज के प्रचार्य, नगर विधायक को भेजें प्रार्थना में कहा कि एक जुलाई को उसके उपर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें वह घायल हो गया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। एक माह बीत जाने के बाद भी उसके पैर का ऑपरेशन नही हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बाहर से सामान मंगाने के नाम पर डाक्टरों ने तीन हजार रू भी ले लिए है। परिजन ऑपरेशन कराने के लिए डाक्टरों के चक्कर लगा रहे है।