फिरोजाबाद। मरीजों को उचित उपचार देने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों और चिकित्सकों को टेªनिग प्रदान की गई। मेडीकॉल कॉलेज के स्वशासी जिला अस्पताल के एलटी-4 परिसर में स्पेशल व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ योगेश कुमार गोयल के निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ रूचि गर्ग, डॉ नीरज गर्ग ने अस्पताल प्रशासन मरीज के लिए किस तरीके से बेहतर रूप से कार्य कर सकता है उसके बारे में डॉक्टर, स्टाफ नर्स एवं टेक्नीशियन को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में समस्त फैकल्टी, एस.आर, जे.आर., इंटर्न, समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे।

