फिरोजाबाद। जिला जज ने अधिकारियों के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा, कमियां पाये जाने पर सुधारने के निर्देश दिए।
जिला जज डॉ बब्बू सारंग ने जिलाधिकारी रमेंश रंजन के साथ गुरूवार को जिला कारागार का निरीक्षण करते हुए बंदियों के स्वास्थ्य की जांच, स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि बंदियों के चिकित्सा आदि की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए वंदियों से वार्ता कर उनकी परेशानियों को जाना। अधिकारियों ने सर्दी से बचने के लिए महिला बंदियों को शॉल, छोटे बच्चों को खिलौने वितरित कियेे। जेल के हॉस्पीटल की व्यवस्थाओं को देखा।

