फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश व एथलेटिक्स संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय बालक-बालिका एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता 13 व 14 नवम्बर को भीमराव आंबेडकर स्टेडियम वाराणसी में हुई। जिसमें जनपद के एथलीट सचिन ने दो पदक जीतकर फिरोजाबाद का नाम रोशन किया है।
एथलीट सचिन ने स्टेपल चेज 2000 मीटर में सिल्वर मेडल और डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा, वाराणसी में 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। शनिवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सचिन का जिला ओलंपिक संघ द्वारा स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, उप सचिव मनु यादव, अभिषेक यादव, शुभा गुप्ता, शशी प्रभा, अभिषेक यादव, मेघा यादव, पल्लवी, प्राची, नीति, खुशी, श्रुति, मालती, नेहा, शालिनी, सुमित, यश, मन्नू, ममता, भूपेंद्र, आर्यन प्रताप सिंह, देवांश, शीलेंद्र कुमार, हर्षिदा, अन्नू, चंदन आदि मौजूद रहे।

