फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय जनपद स्तरीय कला, क्राफ्ट एवं संस्कृति प्रदर्शनी में माध्यमिक शिक्षकों तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य विजेंद्र कुमार, डीआईओएस धीरेंद्र कुमार, बीएसए आशीष पांडेय ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में जनपद के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने प्रदर्शित कलाकृतियां का अवलोकन कर उनकी सराहना की।
डायट प्राचार्य ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य जनपद के प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षकों एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं की कलाकृतियां को मंच प्रदान करना तथा कला एवं संस्कृति के प्रति के शिक्षकों एवं छात्रों में रुचि पैदा करना है। कार्यक्रम की संयोजक डॉ अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी डायट प्रवक्ता, प्रतिभागी शिक्षक एवं डीएलएड प्रशिक्षु मौजूद रहे।

