फिरोजाबाद: जिला स्तरीय बैडमिंटन व जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं हुई सम्पन्न

-बैडमिंटलन एकल में अनुकल्प, युगल वर्ग में आरव, जिम्नास्टिक में खुश, बाल्टिग टेबल में कुश रहे प्रथम

फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में खेल दिवस के उपलक्ष्य में हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म शताब्दी पर 14 वर्षीय बालक वर्ग की जिला स्तरीय बैडमिंटन व जिम्नास्टिक प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर विजय कुमार शर्मा, विशिष्ठ अतिथि ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार ने दीप प्रज्जवलन कर किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता एकल वर्ग प्रथम अनुकल्प, द्वितीय निवेश, युगल वर्ग प्रथम आरव, पार्थ द्वितीय, अर्पण पोरवाल एवं आर्यन दीक्षित रहे।

जिम्नास्टिक प्रतियोगिता फ्लोर में प्रथम खुश बघेल, द्वितीय स्वरित यादव, प्रार्लरवर में प्रथम देवास पांडे, द्वितीय सौरभ, बाल्टिग टेबल में प्रथम कुश, द्वितीय स्वरित, पामेल्ड हॉर्स में प्रथम सौरभ, द्वितीय कृष्ण राय, रोमन रिंग में प्रथम विशाल, द्वितीय यथार्थ, होरिजेंटल में प्रथम आयुष नारायण उपाध्याय, द्वितीय यश, रहे।

सभी विजेता खिलाड़ियों अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद खेल जागरूकता रैली निकाली गई। जो कि स्टेडियम से ककराउ चैराहे तक गई और वापिस होकर स्टेडियम पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।

इस दौरान रोहित राजपूत, अभिषेक यादव, भोजराज सिंह, निशांत खरे, प्रियंका रानी, शुभा गुप्ता, शशि प्रभा, मेघा यादव, सोनम यादव, रोशनी चैधरी आदि मौजूद रहें।