फिरोजाबाद: जिला स्तरीय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला खेल कार्यालय दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम के तत्वाधान में जिला स्तरीय प्रतियोगिताऐं का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जिसमें बालक-बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

बुधवार को दाऊदयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिमनास्टिक बालक-बालिका वर्ग, बॉक्सिंग बालक वर्ग, बैडमिंटन बालक-बालिका वर्ग, खो-खो बालिका वर्ग, क्रिकेट बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं का समापन व पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर कामिनी राठौर ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किष्स। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फिरोजाबाद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।


पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में क्रीड़ाधिकारी मुकेश कुमार, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज, प्रियंका रानी, अंशकालिक बैडमिंटन प्रशिक्षक शुभा गुप्ता, शशी प्रभा, भोजराज सिंह, निशांत खरे, असलम भोला, पूनम, भारती, विजय पाल, राहुल शर्मा, रंजीत सिंह, अमित वर्मा, मेघा यादव, पल्लवी, सोनम यादव, रोशनी, आशी, ऋषि यादव, रामविलास यादव, अतुल यादव, योगेश, सचिन, रोहित राजपूत आदि उपस्थित रहे। अंत में मुकेश कुमार क्रीड़ा अधिकारी ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।