फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिलें, उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दया शंकर, अवनीश, नीलोफर, सरोज कुमारी आदि कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को शिकायती पत्रावली एवं पंजिका नहीं मिली।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उच्च न्यायालय में जो भी लंबित प्रकरण है, उनका समय से शपथ पत्र दाखिल किया जाए, इसके अलावा जिन सचिवों की तीन माह की प्रगति खराब है, उन सचिवों को हटाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से करें तथा उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध करें। जिलाधिकारी ने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को अभिलेख और पंजीकरण सुव्यवस्थित न रखने पर चार्जशीट देने की बात कही, साथ ही कार्यालय में रखे गए पुराने अभिलेखों को भी देखा।
डीएम ने 15 वां वित्त आयोग और पांचवा राज्य वित्त आयोग में जो धनराशि खर्च की गई है, उसका ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारी उपस्थित रहे।