फिरोजाबाद। भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव नगर के जिनालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्रद्धांलुओं ने उत्साह के साथ निर्वाण लाडू चढाया। भगवान के जयकारों से जिनालय गुंजायमान होने लगा।
नगर में आज मोक्ष सप्तमी को 23 वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का मोक्ष कल्याणक महोत्सव पूर्ण विधि विधान के साथ मनाया गया। जिनालयों में प्रातः नियम पूजा जिनाभिषेक के पश्चात् भगवान पाश्र्वनाथ विधान सम्पन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ मंत्रोंच्चारण करते हुए निर्वाण लाडू चढ़ाया।
पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जैन नगर खेड़ा, शीतल नाथ दिगम्बर जैन मंदिर, पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर देव नगर, शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर विभव नगर, गाँधी नगर, मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर सुहाग नगर, आदिनाथ जिनालय ओम नगर, छादामीलाल जैन मंदिर, नसिया जी जैन मंदिर, बड़ी छपैटी आदि जिनालयों में प्रातः सूर्योदय पूर्व ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का ताँता लगने लगा। हर कोई आगे से आगे प्रभु का निर्वाण लाडू चढ़ाने को आतुर दिखा।
शीतलनाथ जिनालय में मुनि अमित सागर के सानिध्य में रत्न जड़ित लाडू चढ़ाया गया। मंदिर प्रांगण में बेंड बाजों के साथ लाडू की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में श्रद्धालू झूमते गाते नृत्य करते हुए चल रहे थे। पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में श्रद्धालुओं द्वारा 23 वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का 23 किलो का निर्वाण लाडू चढ़ाया। आदिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय देव नगर में संवेग सागर के सानिध्य में निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
अंत में नसिया जी मंदिर में चातुर्मासरत मुनि अमित सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में शिखर जी की तर्ज पर बड़ी ही भव्यता के साथ हजारों भक्तों ने भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाया। मुख्य अतिथि के रूप में एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद मौजूद रहे और महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुनि अमित सागर महाराज विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने घर की रोटी और बेटी को सुरक्षित करना आज के समय का सबसे कठिन कार्य हो गया है, अर्थात सभी को शुद्ध भोजन खाना चाहिए और अपनी बहु बेटियों को धर्म के संस्कार देने चाहिए। जिससे वो अपने घर का नाम रोशन कर सके।
युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय जैन पीआरओं, राजेश जैन, राहुल जैन, चक्रेश जैन, रोहित जैन, अनुज जैन तुलसी बिहार, आकाश जैन, विजय जैन एड, अजय जैन बजाज, आदीश जैन, राज जैन, डा. दीप्ती जैन, इंद्र कुमार जैन, अरूण जैन पीली कोठी, विनोद जैन मिलेनियम, चंद्रप्रकाश, संजय, शोभित, मोहित, नितिन जैन आदि मौजूद रहे।