फिरोजाबाद। महापौर, नगरायुक्त के निर्देशन में नगर निगम सीमातंर्गत कर निर्धारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नगरवासियों को दीपावली बचत उत्सव का लाभ प्रदान किया गया।
नगर निगम की टीम ने सोमवार को गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा एवं निर्धारण शिविर का आयोजन कौशल्या नगर, नगला मिर्जा बड़ा, 30 फुटा रोड, रेवती देवी इंटर कॉलेज में लगाया गया। जिसमें निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भवन स्वामियों की आपत्तियों का निस्तारण करते हुए नियमानुसार गृहकर जलकर जमा कराया गया। कैंप में दस लाख 64 हजार रू. का बसूले।
मंगलवार को कश्मीरी गेट, नगला पचिया सेक्टर-4, बुद्ध विहार बगीची हिमायूंपुर, नगला भाऊ में दिलीप यादव की कोठी के पास एवं पातीराम धर्मशाला रामनगर में आयोजित किया जाएगा। कर निर्धारण अधिकारी ने नगरवासियों से कहा कि गृहकर, जलकर जमा पर दी जा रही 20 प्रतिशत की छूट तथा नया कर निर्धारण होने पर शत प्रतिशत ब्याज में छूट का फायदा उठाएं और दिवाली बजट उत्सव का अपने आर्थिक हित में उपयोग करते हुए नगर के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।

